छोटे-छोटे कदमों से ही

तय होंगे बड़े रास्ते

डॉ० संजय निषाद जी के नेतृत्व में निषाद पार्टी का गठन समाज के हक़ और हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। निषाद पार्टी अपने वचनों व संकल्पों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ कटिबद्ध है। संविधान में अधिसूचित मझवार, तरमाली, शिल्पकार, तुरैहा आदि समूहों के सभी पर्यायवाची, पुकारू, उपनाम जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने हेतु प्रयास निरंतर जारी हैं।

इससे पहले की सरकारों ने निषाद मतदाताओं को केवल राजनीति के अंदर मोहरा समझा है। कभी पिछड़ी से अनुसूचित तो कभी अनुसूचित से पिछड़ी में डालकर छल किया गया।

लेकिन आज हमे भाजपा शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में मछुआ समाज का आरक्षण जल्द ही हमें प्राप्त होगा।

•आदरणीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से दिल्ली में डॉ० संजय निषाद जी एवं ई० प्रवीण निषाद जी की मुलाक़ात |

•आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मा.कैबिनेट मंत्री डॉ०संजय निषाद जी ने मा.कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी के साथ भेंट की |

•आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से डॉ० संजय निषाद जी व ई०प्रवीण निषाद जी की नई दिल्ली में भेंट |

Godfather of Fishermen

Mentor

हमसे जुड़ें

सामजिक न्याय, अधिकार और हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए