निषाद पार्टी का सफ़रनामा
November 5, 2019निषाद पार्टी सम्बाद सन्देश
November 5, 2019
ख़बरें : सड़क पर हुए एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुँचाते लोकसभा संत कबीर नगर के सांसद ई० प्रवीण कुमार निषाद
अपने एक कार्यक्रम में जाते समय सांसद ई० प्रवीण कुमार निषाद घायलों को देख खुद रोक न सके और खुद मदद को आगे आयें।
संतकबीर नगर – अपने एक कार्यक्रम के लिए धनघटा जाते समय रास्ते में टेम्पू पलटने से घायल हुये लोगों को देखकर ई० प्रवीण कुमार निषाद ने तत्काल अपनी गाड़ी को रोककर घायलो की मदद की और अपने ही गाड़ी से घायलो को नाथ नगर हॉस्पिटल पर पहुँचाकर प्राथमिक उपचार करवाया।
क्षेत्र में लोगों के बीच सांसद ई० प्रवीण कुमार निषाद की तारीफ और सराहना हो रही है लोगों का कहना है कि अगर देश के हर एक सांसद व नेता ऐसे ही लोगों के दुखों में शामिल होने लगेे और उनकी मदद करने लगे तो शायद हमारा देश बिलकुल वैसा ही होगा जैसा की हमारे वीर शहीदों ने सोचा था।
खैर लोगों के अपने अपने राय हो सकते हैं मगर वाकई में इस कार्य के लिए सांसद ई० प्रवीण कुमार निषाद की जितनी तारीफ की जाये कम है ऐसे ही नेता लोगों के दिलों पर राज करते हैं।