संघर्ष पूर्ण यादें
September 6, 2019निषाद पार्टी का सफ़रनामा
November 5, 2019
ख़बरें सुल्तानपुर : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने चार निषाद व एक मुसलमान व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति का समुचित इलाज करने के भी निर्देश दिए हैं।
सेप्टिक टैंक में गैस निकालने के लिए पाइप जोड़ते समय टैंक में गिरे गृहस्वामी के बेटे को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघर चिराने पट्टी गांव निवासी रामतीरथ निषाद ने एक वर्ष पहले अपने खर्च से शौचालय का निर्माण कराया था। शौचालय की गैस निकालने के लिए राजगीर ने बाहर की तरफ पाइप नहीं लगाया था।
शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रामतीरथ का राजगीर बेटा राजेश निषाद (32) गांव के ही मिस्त्री शरीफ (52), अशोक निषाद (40), रवींद्र निषाद (25) और राम किशन (40) निवासी सुरुवारपुर थाना महरुआ जनपद अंबेडकरनगर के साथ शौचालय के टैंक में पाइप लगा रहा था। अचानक राजेश निषाद का पैर फिसला और वह 10 फिट गहरे टैंक में गिर पड़ा। राजेश को बचाने के लिए शरीफ, अशोक, रवींद्र, राम किशन और विनोद टैंक में कूद पड़े। लेकिन टैंक में जहरीली गैस होने से सभी बेहोश हो गये। टैंक के पास मौजूद परिवारीजनों के शोर मचाने पर गांव के बहुत से लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाला।
ग्रामीण उन्हें लेकर सीएचसी दोस्तपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने राजेश निषाद, मोहम्मद शरीफ, अशोक निषाद, रवींद्र निषाद और राम किशन को मृत घोषित कर दिया जबकि विनोद (22) का उपचार चल रहा है। एक साथ पांच लोगों की मौत की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण शिवराज, एसडीएम कादीपुर महेंद्र सिंह, सीओ कादीपुर सुरेंद्र कुमार, एसओ दोस्तपुर चंद्रशेखर सीएचसी पहुंच गये। एसओ दोस्तपुर चंद्रशेखर ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।